Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंचायती राज्य संस्थाओं ने जीते तेरह राष्ट्रीय पुरुस्कार

चंडीगढ़, 17 जून(वार्ता) पंजाब की पंचायती राज संस्थाओं के लिए वर्ष 2018 -19 के राष्ट्रीय पुरुस्कारों की घोषणा की गई है।
पंजाब की दो ब्लॉक समितियों, नौ पंचायतों, एक ग्राम सभा और एक जि़ला परिषद की इन राष्ट्रीय पुरुस्कार के लिए चयन किया गया है। ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय पंचायती राज्य मंत्रालय ने बेहतर कारगुज़ारी और गाँवों के विकास में योगदान देने वाली पंचायतों को 24 अप्रैल को पंचायती दिवस पर सम्मानित किये जाने का उपबंध है। इस साल कोविड -19 के कारण इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान भारत सरकार द्वारा 16जून को किया गया है।
राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने इन पंचायती राज्य संस्थाओं को बधाई देते हुये कहा है कि इन संस्थाओं की मेहनत से पंजाब का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। अन्य पंचायती संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेने के साथ-साथ काम करने का ढंग भी सीखना चाहिए। पंचायती राज्य संस्थाओं को मज़बूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
शर्मा
वार्ता
image