Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:03 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन के विरोध में लगाये नारे, चीनी वस्तुएं जलायीं

औरंगाबाद, 18 जून (वार्ता) पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ झड़प के दौरान 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर शहर कांग्रेस ने गुरुवार को शाहगंज इलाके में गांधी भवन के सामने चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चीनी खिलौने और वस्तुओं के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर काे आग के हवाले कर दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने विरोध के दौरान चीन सरकार के खिलाफ नारे लगाए और बदला लेने की मांग की।
आंदोलन से पहले कल राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने की तैयारी के लिए गांधी भवन में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
शहर अध्यक्ष नामदेव पवार ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में वास्तविक तथ्य देश के सामने लाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पार्टी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ रहे पुलिस, डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मोहसिन अहमद और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image