Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:49 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना पाजिटिव युवक के संपर्क में आने से बिलासपुर थाना सील

शिमला, 20 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बड़गांव के कोरोना पाजिटिव युवक के संपर्क में आने से बिलासपुर पुलिस थाना को सील कर दिया गया है।
कोरोना की जांच में पाजिटिव आने की पुष्टि के बाद युवक अपने घर पर नहीं मिला और पुलिस बाहरी राज्य से पकड़ कर लाई है जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है । गत 17 जून को उसका सैंपल लिया गया था और देर रात उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई लेकिन युवक घर नहीं मिलने से प्रशासन सकते में आ गया। छानबीन के बाद पुलिस ने उसे दूसरे राज्य रूडकी से पकड़ कर लाई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ जानकारी छुपाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ज्ञातव्य है कि युवक मार्केटिंग का काम करता था और परिजनों के साथ शहर के रौड़ा सैक्टर में किराए के कमरे में रहता था। युवक किसी कार्य के लिए पुलिस चैाकी बिलासपुर भी गया था, जिसके चलते चैाकी को सील कर दिया गया है। पुलिस ने युवक को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर पहुंचा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एहतियाती तौर पर बिलासपुर जिला पुलिस चैकी को सील कर दिया गया है और किसी को आने जाने की अनुमति नहीं है।युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चला दी गई है।
सं शर्मा
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image