Friday, Apr 19 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नदीना के नाश के लिए नोमनीगोल्ड का छिड़काव करें किसान:डॉ सुरिंदर

जालंधर 23 जून (वार्ता) पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने धान की सीधी बिजाई से तैयार नदीने के नाश के लिए किसानों को इस पर नोमनीगोल्ड का छिड़काव करने का परामर्श दिया है।
जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ सुरिंदर सिंह ने आज कहा कि किसानों को धान के खेतों में पैदा हुए नदीने से घबराने की जरूरत नहीं है। नदीने को खत्म करने के लिए प्रति एकड़ 100 मिलीलीटर नोमनीगोल्ड 10 एससी का छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों ने इस वर्ष धान की सीधी बिजाई की है जिसके कारण धान के खेतों में नदीना तैयार हो गया है।
डॉ सिंह ने कहा कि धान की सीधी बिजाई से 50 प्रतिशत भूमिगत पानी की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि धान की सीधी बिजवाई वाले खेतों में कई स्थान पर गुड़्ड़त-मधाना, चिड़िया घास या तकड़ी घास की समस्या भी हो सकती है। इनकी रोकथाम के लिए बिजवाई से 20 दिन पश्चात 400 एमएल राईसस्टार 6.7 ईसी को 150 लीटर पानी में घोल कर स्प्रे करना चाहिए।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image