Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत, 39 नए मामले आए

सोनीपत, 24 जून (वार्ता) हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को महामारी कोरोना वायरस 'कोविड-19' संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 13 तक पहुंच गयी। इसके अलावा 39 नए मामलों की पुष्टि के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1061 पर पहुंच गया।
जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में बुधवार को दो अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई है। इनमें सुजान सिंह पार्क माडल टाउन निवासी वयोवृद्ध 80 वर्षीय तथा भुर्री गांव का 62 वर्षीय वृद्ध शामिल है। इस प्रकार सोनीपत जिला में कोरोना संक्रमण से अभी तक 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच के अंतर्गत आज तक 17 हजार 446 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें से 17 हजार 144 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अभी 302 लोगों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है। प्राप्त हुई रिपोर्टों में से 1061 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बाकी 16 हजार 83 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में 258 लोगों को रखा गया है। कोविड अस्पताल बीपीएस मेडिकल कालेज, खानपुर कलां में भी पांच मरीज उपचाराधीन हैं।
सं. उप्रेती
वार्ता
image