Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आईटीबीपी के जवान के खाते से उड़ाए 4.49 लाख रूपये

शिमला, 24 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के झाकड़ी थानांतर्गत भारत तिब्बत सीमा पुलिस के उप निरीक्षक के खाते से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा साईबर ठगी के तहत 4.49 लाख रूपए उड़ा लिए जाने का मामला सामने आया है।
रामपुर के पुलिस उपाधीक्षक अभिमन्यू वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि शिकायतकर्ता ने झाकड़ी थाने में शिकायत देकर कहा है कि गत तीन मई को उसके मोबाइल पर 8388830449 नम्बर से अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। ठग ने बैंककर्मी बन कर उसे बातों में उलझा लिया। ठग की तरफ से कहा गया कि वह बैंक का कर्मचारी बोल रहा है और कहा कि मेरा यानी शिकायतकर्ता का एटीएम कार्ड बंद होने वाला है जिसे ठीक करना पड़ेगा। इसके बाद उसने एटीएम कार्ड में लिखे अंक और सीवीसी नम्बर पूछा। इसके बाद ओटीपी पूछकर उसके खाते से चार लाख 49 हजार 196 रुपये उड़ा दिए।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब उसने अगले दिन यानि चार मई को बैंक जाकर अधिकारियों से बात की। बैंक प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि उसके खाते से उक्त राशि निकाली गई है। जवान की शिकायत कर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
सं.रमेश2100वार्ता
image