Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:30 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विनी महाजन पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त

चंडीगढ़ , 26 जून (वार्ता) पंजाब की अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन को राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ।
उन्होंने श्री करन अवतार सिंह का स्थान ग्रहण किया ।वर्ष 1987 के बैच की आईएएस अधिकारी अपने तेंतीस साल के कैरियर में राज्य तथा केन्द्र में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया । उनके पास मौजूदा समय में निवेश प्रोत्साहन ,उद्योग तथा वाणिज्य , सूचना प्रौद्योगिकी तथा प्रशासकीय सुधार और सार्वजनिक शिकायत निवारण सेवाओं का कार्यभार है । उन्होंने प्रदेश में कोविड संकट में बतौर स्वास्थ्य सेक्टर रिस्पांस तथा प्रोक्योरमेंट कमेटी में अहम भूमिका निभाई।
मुख्य सचिव रहे श्री करन अवतार सिंह को विशेष मुख्य सचिव (प्रशासकीय सुधार )नियुक्त किया गया है ।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों कुछ मंत्रियों तथा श्री करन अवतार सिंह के बीच पैदा हुये विवाद के बाद कुछ मंत्री उन्हें इस पद से हटाने की मांग कर रहे थे । हालांकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कराने की कोशिशें कीं लेकिन बात बन नहीं पा रही थी । अंतत: आज प्रशासनिक स्तर पर यह बड़ा फेरबदल करना पड़ा ।
शर्मा
वार्ता
image