Friday, Mar 29 2024 | Time 08:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना संकट में लोगों को झेलनी पड़ रही दोहरी मार : कुमारी शैलजा

करनाल, 29 जून (वार्ता) हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने आज कहा कि कोरोना संकट में लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है और एक तरफ जहां महामारी व लॉकडाऊन के कारण समाज के हर वर्ग में लोगों के रोेजगार छिने, आय में कमी, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
कुमारी शैैलजा पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि के खिलाफ पार्टी के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत यहां आयोजित किये धरने में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं और इस कठिन आर्थिक मंदी और महामारी में संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर देशवासियों से जबरन वसूली कर रही है।
कुमारी शैलजा ने करनाल के सेक्टर-12 में आयोजित धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस दौरान वह कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ धरना स्थल से बैलगाड़ी पर सवार होकर लघु सचिवालय पहुंचीं और अपना विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
सं महेश विजय
वार्ता
image