Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


वीडीएस योजना अधीन पानी के अवैध कनेक्शनों को किया जाएगा नियमित

अमृतसर, 29 जून (वार्ता) पंजाब सरकार की तरफ से 'हर घर जल, हर घर नल' के नारे तहत वालंटियर डिस्कलोजर स्कीम (वीडीएस) अधीन जिले के सभी गांवों में चल रहे पानी के अवैध नलों को नियमित किया जाएगा।
जल आपूर्ति एवं सेनिटेशन विभाग अमृतसर के एसई यादविंदर सिंह ढिल्लो ने सोमवार को बताया कि गांवों में गैर मंजूरशुदा ग्रामीण जल स्पलाई कनेक्शनों को रेगुलर करने के लिए मुहिम चलाई गई है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को हिदायतें की गई हैं कि जिले में हर घर तक जाकर लोगों को योजना के प्रति जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि 15 जून से 15 जुलाई 2020 तक इस योजना के तहत बिना किसी जुर्माना के अवैध नलों को नियमित किया जाएगा।
श्री ढिल्लो ने बताया कि जिले में अब तक जल आपूर्ति विभाग की तरफ से 733 गैर मंजूरशुदा पानी के कनेक्शनों को नियमित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल अापूर्ति और सेनिटेशन विभाग की तरफ से ज़िला अमृतसर में मार्च 2021 तक 54920 नये पानी के कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image