Friday, Mar 29 2024 | Time 01:06 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमृतसर में घर-घर जाकर लिए जाएंगे कोरोना के नमूने

अमृतसर, 29 जून (वार्ता) पंजाब के अमृतसर में विशेष तौर पर तैयार की गई वैन से लोगों के घरों के नजदीक जा कर कोविड-19 की जांच के लिए नमूने लिए जाएंगे।
नगर निगम के महापौर करमजीत सिंह रिंटू ने सोमवार को बताया कि नगर निगम द्वारा इस विशेष वैन को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वैन को इस तरह तैयार किया गया है कि इसके चालक, लैब स्टाफ और नमूने लेने वाले व्यक्ति के अलग-अलग केबिन बनाऐ गए हैं। उन्होंने बताया कि वैन के फ्रंट साइड गेट से चालक और सेहत विभाग के कर्मचारियों का दाख़िला होगा और सेहत विभाग के कर्मचारी केबिन में बैठकर ही बैक साइड के दरवाज़े से कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों का सैंपल लेंगे। कर्मचारियों और व्यक्तियों के बीच एक शीशा होगा जहां से सेहत विभाग के कर्मचारी दस्ताने डाल कर सैंपल ले सकेंगे।
जिला उपायुक्त शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह वैन तंग बाजारों में भी जा सकेगी। यह वैन पहले कांटेनमेंट जोन, माइक्रो कांटेनमेंट जोत और हॉट स्पॉट क्षेत्रों में लोगों के नमूने लेगी।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image