Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग में 4245 पद भरे जाने को मंजूरी

चंडीगढ़, 30 जून(वार्ता) पंजाब मंत्रिमंडल ने कोरोना संक्रमण के तेजी से पैर पसारने के कारण अस्पतालों में मरीज़ों की बढ़ती संख्या तथा हालात से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े 3954 नियमित पद और मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग में 291 पद भरने को आज मंजूरी दे दी ।
इस आशय का फ़ैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। स्वास्थ्य विभाग में 3954 पदों में से 2966 पद पहले चरण में भरे जाएंगे तथा शेष 988 पद अगले चरण में भरे जाएंगे । डा. के.के. तलवार की अगुवाई में गठित विशेष चयन कमेटी की ओर से मेडीकल अफसरों (स्पैशलिस्ट) की भर्ती को भी जारी रखने की मंज़ूरी दे दी गई ।
बैठक में डाक्टरों, पैरा मैडीकल और अन्य स्टाफ की भर्ती बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसेज फरीदकोट के द्वारा करने की मंजूरी दे दी गई ।
बैठक में रोजग़ार सृजन और प्रशिक्षण विभाग की साल 2016 -17 और 2017 -18 की सालाना प्रशासकीय रिपोर्टों को मंजूरी दे दी गई ।
शर्मा
वार्ता
image