Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मोदी की गरीबों को मुफ्त अनाज योजना पांच माह तक बढ़ाने का स्वागत: खट्टर

चंडीगढ़, 30 जून(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज योजना अवधि अगले पांच माह तक बढ़ाने की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे एक बहुत बड़ी मानवीय सहायता बताया है।
श्री खट्टर ने श्री मोदी की इस घोषणा को लेकर आज यहां जारी एक बक्तव्य में कहा कि कोरोना के इस आपातकालीन समय में प्रधानमंत्री की सोच है कि कोई भी गरीब भाई-बहन भूखा न सोए। उनकी यही सोच उन्हें देश में नैतिक चेतना के पथ-प्रदर्शक के रूप में भी उभारती है। उन्होंने कहा कि घोषणा के अनुसार जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्तूबर और नवम्बर महीनों के दौरान देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को पांच किलो गेहूं या पांच किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा और इसके अलावा प्रत्येक परिवार को एक किलो चना भी दिया जाएगा।
रमेश1927वार्ता
image