Friday, Mar 29 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर में कोरोना वायरस के 32 मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी

जालंधर, 30 जून (वार्ता) पंजाब के जालंधर में मंगलवार को कोरोना वायरस‘कोविड-19’ से संक्रमित 32 मरीजों को स्वस्थ होने पर सरकारी मेरिटोरियस स्कूल, जालंधर में स्थापित कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई।
रोगियों के नाम श्री बलिहार सिंह, श्री राजा राम, श्री शिव कुमार, श्री शिव कुमार, श्री नछत्तर राम, श्री चरणजीत सिंह, श्री परिह्लाद महतो, श्री गुरलाल सिंह, श्री गुरजन सिंह, श्री गुरजंत सिंह, श्री गुरमेज सिंह, श्री हरदीप सिंह, श्री सलमान, श्री हरमिंदर सिंह, श्री मंजीत, श्री शाहिद अली, श्री सुनील महतो, श्री नंद किशोर, श्री सत्य मेनन, श्री नितलाश, श्रीमती प्रभजोत कौर, श्रीमती अरजीत कौर, श्री प्रदीप सिंह, श्री नवनीन, श्री लक्ष्मण, मनप्रीत, श्री गुरदेव सिंह, श्री हरजीत सिंह, श्रीमती हरविंदर कौर, श्रीमती कुलविंदर कौर और श्रीमती तीरथजीत कौर के तौर पर हुई है।
डिस्चार्ज किए गए रोगियों ने उन्हें वहां दिए गए उपचार पर पूरी तरह से संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी चिकित्सा और पैरा मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया जिन्होंने पिछले कुछ दिनों तक उनकी देखभाल की। रोगियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का भी आभार व्यक्त किया।
सिविल सर्जन जालंधर डॉ गुरिंदर कौर चावला ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों की सरासर प्रतिबद्धता और विशेष रूप से पंजाब के प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा शक्ति के साथ और विशेष रूप से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image