Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:12 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बठिंडा थर्मल प्लांट बंद किये जाने से आहत किसान ने की आत्महत्या

बठिंडा ,01 जुलाई (वार्ता)पंजाब के बठिंडा थर्मल प्लांट के बाहर एक किसान ने प्लांट बंद करके उसकी जमीन बेचे जाने के विरोध में आज सुबह जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली ।
मृतक किसान की पहचान जोगिंदर सिंह (60) के रूप में की गई है । वह संगरूर जिले की चीमा मंडी का रहने वाला था । उसके हाथ में भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) का झंडा तथा तख्ती थी जिस पर लिखा था ,गुरूनानक थर्मल प्लांट है बठिंडा की ऐतिहासिक शान और मैं इसे बेचे जाने तथा बंद होने के विरोध में दे रहा हूं अपनी जान ।,
उसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । इस मौके पर भाकियू के नेता तथा थर्मल प्लांट के कर्मचारी मौजूद थे ।
सं शर्मा
वार्ता
Punjab cabinet, in its meeting in June, has decided to develop industrial park on land of plant that lying closed since January 1, 2018.
image