Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अकाल तख्त साहब का स्थापना दिवस मनाया गया

अमृतसर, 01 जुलाई (वार्ता) श्री अकाल तख्त साहब के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को यहां एक समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख कौम को सिख सिद्धांतों, परंपराओं और रवायतों का पालन करने के लिए कहा। जत्थेदार ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहब केवल एक इमारत ही नहीं, बल्कि सिख विचारधारा का सच्चा शुद्ध संकल्प है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सिख धर्म के विरुद्ध हो रहे हमले से भी सचेत रहने की अपील की।
तख्त श्री केसगढ़ साहब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने अपने संबोधन दौरान श्री अकाल तख्त साहब की स्थापना के इतिहास को सांझा किया। इस अवसर पर सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, शिरोमणि समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने अलग-अलग जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों को सिरोपे देकर सम्मानित किया।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
कैंटर ने मारी ऑटो काे टक्कर, मजदूर की मौत, 10 घायल

कैंटर ने मारी ऑटो काे टक्कर, मजदूर की मौत, 10 घायल

17 Apr 2024 | 8:21 PM

हिसार, 17 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में हिसार कैंट के गेट नंबर एक के सामने बुधवार मनरेगा मजदूरों से भरे ऑटो को कैंटर ने टक्कर मार दी, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।

see more..
image