Friday, Apr 19 2024 | Time 13:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मानसून के पांच जुलाई से सक्रिय होने के आसार

शिमला, 01 जुलाई (वार्ता) दक्षिण पश्चिम मानसून के शिथिल पड़ने से हिमाचल प्रदेश में उमस भरी गर्मी बढ़ गई है तथा चार या पांच जुलाई से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार कल से छह जुलाई तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। वहीं, छह मध्य पर्वतीय जिले शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि इस साल जून में प्रदेश भर में सामान्य से 25 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई। इस अवधि में 69 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई, जबकि इस अवधि के लिए 105 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। बीते साल भी जून में सामान्य से 46 फीसदी कम बारिश हुई थी। साल 2013 में जून में 241 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो आज तक जून में सबसे अधिक बारिश है। मौसम विभाग ने इस बार मॉनसून के सामान्य रहने के आसार जताए हैं।
बुधवार को हिमाचल में बारिश न होने से मैदानी जिलों में गर्मी बढ़ी है। जिसके चलते आज का अधिकतम तापमान ऊना में 37.2 डिग्री रहा, वहीं कल्पा में 26.4 डिग्री, सोलन में 31.0 डिग्री और बिलासपुर में 35.5 डिग्री, शिमला में 25.0 डिग्री, हमीरपुर में 35.2 डिग्री, बिलासपुर में 35.5, डिग्री, सुंदरनगर 33.7 डिग्री, भुंतर 35.5 डिग्री, कांगड़ा 33.8 डिग्री, चंबा 32.6 डिग्री, धर्मशाला 30.8 डिग्री, डलहौजी 21.7 डिग्री और केलांग में 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ ।
सं शर्मा
वार्ता
image