Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने वसूले 60 लाख रु

जालंधर, 02 जुलाई (वार्ता) कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में पुलिस ने अब तक 13140 चालान कर 59 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार को कहा कि पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर अब तक 13140 चालान जारी कर उल्लंघनकर्ताओं से 59.15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। उन्होंने कहा कि घरेलू क्वारंटीन निर्देशों के 40 उल्लंघन के मामलों लिए अब तक 71000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिनमें 302 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर थूकने के लिए 40600 रुपये जुर्माना लगाया गया है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि यातायात उल्लंघनकर्ताओं को अब तक कुल 39509 चालान जारी किए गए हैं और 2049 वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडेड 55 चार पहिया वाहनों पर 1.02 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, ओवरलोडेड 32 ऑटो पर 16000 रुपये और सामाजिक डिस्टेंसिंग मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए 138 पर 2,76,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
श्री भुल्लर ने कहा कि आज कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 187 यातायात चालान जारी किए गए। उन्होंने कहा कि आज बिना मास्क के 171 लोगों का चालान किया गया और उन पर 85500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होने कहा कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image