Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना ने लाहुल स्पीति जिले में दी दस्तक ,केलांग कंटेनमेंट जोन घोषित

केलांग, 03 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहुल स्पीति जिले में कोरोना महामारी के चार मामले सामने आने के बाद जिला मुख्यालय केलांग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
पाजिटिव पाये गये सभी लोग मनाली-लेह मार्ग पर बीआरओ के निजी ठेकेदार के पास, पटसेउ में पुल निर्माण का काम कर रहे थे। यह जानकारी लाहुल-स्पीति जिला उपायुक्त कमल कांत सरोच ने आज यहां दी ।
उन्होंने बताया कि एहतियातन केलांग को आज से कॉन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि केलांग हॉस्पिटल में 29 जून को दो पोसिटिव मामले आये थे । उनके संपर्क में आये दो और लोग पाजिटिव पाये गए । ये सभी बाहरी राज्यों से संबंधित हैं। ये केलांग बाजार में बहुत से दुकादारों के संपर्क में आये थे, इनकी जानकारी जुटाकर जिला प्रशासन ने पंद्रह लोगों को संस्थागत कवारंटीन किया है और एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय केलंग को कॉन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया गया, और धारा 144 लगा दी गयी है। केलांग पंचायत के वार्ड नम्बर 2 ,3,4,5 को बफर जोन घोषित किया है। यहाँ जरूरी सेवाओ को छोड़कर आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।
सं शर्मा
वार्ता
image