Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत में कोरोना संक्रमण से तीन मरे, 29 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि

सोनीपत, 03 जुलाई (वार्ता) हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार को कोरोना वायरस 'कोविड-19' संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गइ। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 29 नए मामलों की पुष्टि हुई , जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1,497 पर पहुंच गया।
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 20 हो गया है। इससे पहले जिला में मृतकों की संख्या 18 थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोहाना की एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी थी, इस कारण उन्हें कोरोना मृतकों की सूची से बाहर किया गया है। हालांकि आत्महत्या करने वाली एक अन्य महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना मृतक सूची में शामिल नये मामलों में नंदवानी नगर निवासी 50 वर्षीय सबदार अली के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई थी। किंतु सिविल अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम से पहले शव की कोरोना जांच करवाई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए मृतक अली को कोरोना मृतकों की सूची में शामिल किया गया है। इसके अलावा दो अन्य मृतकों में एक 68 वर्षीय कैंसर मरीज भी शामिल है, जिसकी कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है। यह व्यक्ति पुरखास गांव का रहने वाला था। उसका राजीव गांधी कैंसर अस्पताल दिल्ली में कैंसर का उपचार भी चल रहा था। इनकी 30 जून को कोरोना जांच की गई थी। इसके अलावा सेक्टर-14 निवासी 39 वर्षीय पूजा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image