Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना से हुई नौंवीं मौत

शिमला, 04 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कारण हमीरपुर जिले में 70 साल के बुजुर्ग की शुक्रवार देर रात मंडी के नेरचैक अस्पताल में मौत हो गई जिसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है।
अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. जीवानंद चाैहान यह जानकारी देते हुये बताया कि सुजानपुर निवासी बुजुर्ग मधुमेह और गुर्दा रोग से पीड़ित था। उसे कोरोना केयर सेंटर भोटा से 28 जून को नेरचैक अस्पताल ले जाया गया था। बुजुर्ग की देर रात तबीयत बिगड़ गई। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रात करीब सवा बारह बजे के आसपास उसने दम तोड़ दिया।
इस तरह कोरोना के कारण हमीरपुर जिले अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं। इससे पहले शिमला, कांगड़ा और मंडी जिलों में दो-दो मौतें हो चुकी हैं।
राज्य में गत 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 19 नये मामले आए हैं और 39 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1033 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले भी बढ़ कर 339 हो गए हैं। अब तक 671 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ की मौत हुई है और 13 लोग राज्य के बाहर इलाज कराने गये थे और अब ठीक हैं।
सं.रमेश1441वार्ता
image