Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल पर बरखा मेहरबान, घटा तापमान

शिमला, 05 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश होने से तापमान में कमी आई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ़ मनमोहन सिंह ने बताया कि धर्मशाला में 48 मिलीमीटर, मेहर में 43 मिमी, नगरोटा सूरियां में 42 मिमी, जटौन में 41 मिमी, कुफरी में 38 मिमी, बैजनाथ और अघर में 37 मिमी, गगल में 36 मिमी, शिमला, ऊना और जोगिंद्र नगर में 32 मिमी, नादौन में 31 मिमी, मनाली में 27 मिमी, भरारी में 25 मिमी, मंडी, नैनादेवी और सुजानपुर टिहरा में 24 मिमी, कोटी में 23 मिमी, सुंदरनगर में 22 मिमी और सोलन में 21 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।
आज राज्य के बिलासपुर में सबसे अधिक तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा ऊना और हमीरपुर में 34.4 डिग्री रहा, धर्मशाला में 30.8 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 20.2 डिग्री, भुंतर में 32.6 डिग्री, सुंदरनगर में 32.6 डिग्री, शिमला में 25.0 डिग्री, नाहन में 28.8 डिग्री, सोलन में 30.0 डिग्री, कांगडा में 32.0 डिग्री, बिलासपुर में 35.5, चंबा में 31.5, डलहौजी में 19.1 और केलांग में 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
सं महेश विजय
वार्ता
image