Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोविड 19 से जंग में पंजाब अग्रणी

लुधियाना,06 जुलाई(वार्ता) वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने में पंजाब ने देश के अन्य राज्यों से आगे निकल गया है ।
यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कल रब्बो ऊंची गांव में बाबा महाराज सिंह के शहीदी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की ओर से कोविड को फैलने से रोकने के लिये समय पर लिए गये उचित फैसलों के कारण पंजाब कोविड की मार से बच गया है। श्री सिद्धू ने कहा कि महामारी से लोगों को बचाने के लिये राज्य में टैस्ट और इलाज की पूरी व्यवस्था की है ताकि निजी अस्पतालों पर लोगों को निर्भर न रहना पड़े । राज्य में रोजाना दस हज़ार से ज्यादा टैस्ट किये जा रहे हैं।
अमृतसर की एक लैब की तरफ से झूठी पॉजिटिव रिपोर्ट देने के बारे में उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से उस लैब का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। भविष्य में भी ऐसी किसी लैब के साथ कोई रियायत नहीं की जायेगी। उन्होंने गाँव में बाबा महाराज सिंह जी के नाम पर एक महीने में हैल्थ एंड वैलनैस सैंटर खोलने का ऐलान करते हुये कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य भर में ऐसे 2900 सैंटर स्थापित किये जा रहे हैं, जिनमें से 1900 बना दिए गए हैं जबकि शेष एक हजार भी जल्द ही चालू कर दिए जाएंगे।
शर्मा
वार्ता
image