Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


टिड्डी दल से निबटने के लिए रात में ठीकरी पहरा देने के निर्देश

भिवानी, 06 जुलाई (वार्ता) हरियाणा के भिवानी जिलाधीश अजय कुमार ने जिले में टिड्डी दल से निबटने के लिए गांवों में रात के समय ठीकरी पहरा देने के निर्देश जारी किये हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिलाधीश ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को इस बारे में जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं। जिले में टिड्डी दल के संभावित प्रवेश व फसल को नुकसान की आंशका के मद्देनजर बनी है। इसी के चलते प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से पिछली 27 मई को भी कृषि विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए थे। किसी भी स्थिति से निबटने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से जिला
मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जिसका नंबर 9466746306 है। प्रशासन के निर्देशों पर कृषि विभाग द्वारा सरपंचों के वाट्सएप ग्रुप भी बनाए गए हैं ताकि वे किसी भी समय एक-दूसरे के पास टिड्डी दल के आने की सूचना
भिजवाई जा सके।
जिलाधीश के ताजा आदेश के अनुसार सभी गांवों के नौजवानों को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए रात के समय ठीकरी पहरा देना होगा। नौजवानों से अपील की गई है कि रात के समय टिड्डी दल के विश्राम की जगह पर ढोल नगाड़ों,
पीपे-परात आदि बजाएं ताकि टिड्डी दल भाग जाए।
सं महेश विजय
वार्ता
image