Friday, Apr 19 2024 | Time 13:41 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 175

पंजाब कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 175

चंडीगढ़, 07 जुलाई (वार्ता) पंजाब में आज छह और कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत से महामारी से अब तक प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 175 हो गई।

पंजाब सरकार के शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार अमृतसर, गुरदासपुर, संगरूर, मोहाली, लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब जिलों में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 258 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई जिनमें 78 लुधियाना से, संगरूर व पटियाला से 43-43, शहीद भगत सिंह नगर से 26, जालंधर से 16, मोगा से 14, अमृतसर से आठ, कपूरथला से सात, पठानकोट से पांच, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर व रोपड़ से तीन-तीन, बठिंडा व गुरदासपुर से दो-दो, होशियारपुर और फरीदकोट से एक-एक मरीज शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 60 रही जिनमें संगरूर से एक सौ वर्षीय महिला शामिल हैं। ठीक हुए मरीजों में संगरूर से 27, गुरदासपुर से 17, मोहाली व कपूरथला से पांच-पांच, पठानकोट से चार, होशियारपुर व मुक्तसर से एक-एक मरीज शामिल है।

प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 6749 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4554 है और एक्टिव मामलों की संख्या 2020 है।

महेश विक्रम

वार्ता

image