Friday, Mar 29 2024 | Time 11:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रंधावा का बयान राजनीति से प्रेरित : मेहता

अमृतसर 09 जुलाई (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के वरिष्ठ उप प्रधान भाई रजिंदर सिंह मेहता ने गुरुवार को कहा कि गुरूद्वारों में लंगरों के लिए देसी घी और सूखे दूध की खरीद पर अनावश्यक विवाद पैदा किया जा रहा है तथा राज्य के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का वयान राजनीति से प्रेरित है।
श्री मेहता ने कहा कि एसजीपीसी द्वारा किसी भी प्रकार की खरीद के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया जाता है और सारी प्रक्रिया पारदर्शी होती है। सबसे कम दाम पर सामान देने वाली कंपनी से ही सामान खरीदा जाता है। उन्होंने कहा कि श्री रंधावा को ऐसे बयान देने की बजाए लोगों का विश्वास बहाल करने की तरफ ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों से खरीदे गए घी के 37 डिब्बों में 41 किलो से अधिक घी कम निकला था इसलिए श्री रंधावा को अपने संस्थानों को ठीक करना चाहिए।
सं ठाकुर टंडन
वार्ता
image