Friday, Mar 29 2024 | Time 13:30 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में कोरोना के रिकॉर्ड 37 नए मामले

पानीपत 09 जुलाई (वार्ता) हरियाणा के पानीपत में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकार्ड 37 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिले में 37 संक्रमित मामले सामने आये।
मॉडल टाऊन निवासी 52 वर्षीय महिला व 27 वर्षीय युवती, सेक्टर-12 के 52 वर्षीय व 31 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-24 के 50 वर्षीय पुरुष, देवी मूर्ति कॉलोनी वासी 22 वर्षीय युवक, सनौली वासी 30 साल का युवक, पालीवाल भवन से 30 साल का युवक, मॉडल टाउन से 86 साल की बुजुर्ग महिला, 02 व 05 वर्षीय बच्ची और 28 साल का युवक, इसराना वासी 56 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-18 की 02 साल की बच्ची, रिसालू रोड से 50 साल का पुरुष, थर्मल कॉलोनी से 31 साल का पुरुष, सेक्टर-11 वासी 50 साल की महिला, मॉडल टाउन से 09 वर्षीय बच्ची, 63 साल की बुजुर्ग महिला, 08 साल का बच्चा, 32 साल की महिला, 56 साल की महिला व 62 साल का पुरुष, पसीना खुर्द वासी 23 व 21 साल के युवक, यमुना एनक्लेव वासी 60 साल की महिला, नई अनाज मण्डी समालखा निवासी 29 वर्षीय पुरूष, सतकरतार कॉलोनी से 40 वर्षीय पुरुष, बत्रा कॉलोनी से 32 साल की महिला, समालखा से 45 साल का पुरुष, जौरासी समालखा वासी 47 वर्षीय पुरूष, जौरासी खास समालखा वासी 24 वर्षीय पुरूष, जौरासी खास समालखा वासी 42 वर्षीय महिला, जौरासी खास समालखा वासी 18 साल का युवक, एल्डिको निवासी 66 साल का पुरुष, बापौली सामलखा से 20 साल के युवक और किशनपुरा निवासी 30 साल का युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 11 हजार 56 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 10 हजार 154 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। गुरूवार को भी इनमें से 298 सैंपल भेजे गए हैं। 563 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 346 केसों में 168 केस सक्रिय रह गए हैं और 171 केस रिकवर हो चुके हैं जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है।
सं.संजय
वार्ता
image