Friday, Mar 29 2024 | Time 11:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना के 78 नये मामले

हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना के 78 नये मामले

शिमला, 14 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप अब बढ़ने लगा है और राज्य में गत 24 घंटों में 78 नये मामले आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1291 तथा सक्रिय मामले भी बढ़ कर 340 हो गए हैं।

स्वास्थय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और कोविड-19 के नोडल अधिकारी आर. डी. धीमान ने यह जानकारी देते हुये बताया कि नये मामलों में केवल सोलन जिले के ही 69 मामले शामिल हैं। कल शाम तक सोलन से 21 नए मामले आये लेकिन सुबह तक यह आंकड़ा 69 तक पहुंच गया जिनमें 44 कर्मचारी एक ही कम्पनी के हैं। जिससे इस जिले में दहशत का माहौल है। इस कम्पनी को सील कर दिया गया है। वहीं, हमीरपुर से चार, कांगड़ा से तीन और शिमला और मंडी जिला से एक-एक नया मामला आया है।

सोलन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने बताया कि नये मामलों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 257 और सक्रिय मामले 153 हो गये हैं। राज्य में अब तक 927 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के कारण राज्य में नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 13 मरीज राज्य के बाहर ईलाज कराने चले गये थे।

सं.रमेश1720वार्ता

image