Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गडकरी की हरियाणा को बीस हजार करोड़ रूपये सड़क परियोजनाओं की सौगात

गडकरी की हरियाणा को बीस हजार करोड़ रूपये सड़क परियोजनाओं की सौगात

चंडीगढ़, 14 जुलाई(वार्ता) केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा के सोनीपत समेत राज्य के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) को 20,027 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की सड़क परियोजनाओं की आज साैगात दी।

श्री गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से 11 विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर चंडीगढ़ से मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद धर्मबीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव तथा अन्य सांसद और विधायक वेब लिंक के माध्यम से समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने 2240 करोड़ रुपये की तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें 1183 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच) 334बी की 35.45 किलोमीटर की चार-लेन रोहना/हसनगढ़ से झज्जर, 857 करोड़ रूपए की लागत की 70 किमी. एनएच 71 से पंजाब-हरियाणा सीमा जींद सैक्शन की चार-लेन की सड़क और 200 करोड़ रूपए की लागत से एनएच 709ए पर पेव्ड शोल्डर सहित जींद-करनाल राजमार्ग की दो लेन की 85.36 किमी. सड़क शामिल है।

केंद्रीय सड़क मंत्री ने 17787 करोड़ रूपए की लागत से आठ सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें 8650 करोड़ रूपए की लागत से आठ पैकेज में एनएच 152डी पर इस्माइलाबाद से नारनौल तक छह लेन का 227 किमी. एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रैसवे, 1524 करोड़ रूपए की लागत से एनएच 352डब्ल्यू का चार लेन का 46.11 किमी. गुरूग्राम पटौदी-रेवाड़ी सैक्शन, 958 करोड़ रूपए की लागत का चार लेन का 14.4 किमी. रेवाड़ी वाईपास, 1057 करोड़ रूपए की लागत का एनएच 11 का चार लेन का 30.45 रेवाड़ी-अटेली मंडी सेक्शन, 1380 करोड़ रूपए की लागत का एनएच 148बी पर छह लेन का 40.8 किमी. नारनौल बाईपास और एनएच 11 का छह लेन का नारनौल से अटेली मंडी सैक्शन, 1207 करोड़ रूपए की लागत का एनएच 352ए का 40.6 किमी. लम्बा चार लेन जींद-गोहाना (पैकेज-1, ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट), 1502 करोड़ रूपए की लागत का एनएच 352ए का 38.23 किमी. लम्बा चार लेन गोहाना-सोनीपत सैक्शन, 1509 करोड़ रूपए की लागत से एनएच 334बी का 40.47 किमी. चार लेन यूपी-हरियाणा सीमा से रोहना तक की परियोजनाएं शामिल है।

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अगले दो वर्षों में हरियाणा में नई सड्कों के निर्माण पर दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। उन्होंने कहा कि 20,027 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं, जो उन्होंने आज हरियाणा के लोगों को समर्पित की हैं, देश के पश्चिमी हिस्से और पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पड़ोसी राज्यों में बेहतर सड़क सम्पर्क के माध्यम से राज्य में विकास के नए द्वार खोलेगी। उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं के अलावा, 687 किलोमीटर लम्बा दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे जो कि हरियाणा के जींद से गुजरता है, राज्य को भी बड़े पैमाने पर लाभान्वित करेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर पर खर्च होने वाले एक लाख करोड़ रुपये में से हरियाणा में 55,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

रमेश1951जारी वार्ता

image