Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रोहतांग का प्रस्तावित दौरा 17 जुलाई को

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रोहतांग का प्रस्तावित दौरा 17 जुलाई को

शिमला, 15 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17 जुलाई को अटल रोहतांग सुरंग का दौरा प्रस्तावित है।

यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डेय ने आज यहां पत्रकारों को दी । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सितंबर में सुरंग का शुभारंभ करने जा रही है। इसी सिलसिले में श्री राजनाथ सिंह मनाली आयेंगे। इस पर अंतिम फैसला आज होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि पूर्वी लद्दाख की सीमा पर चीन के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच सितंबर माह के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल (रोहतांग) का उद्घाटन करेंगे। सीमा विवाद के बाद रक्षा मंत्रालय इस सुरंग को जल्द से जल्द तैयार करना चाहता है। सुरंग 31 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगी।

श्री मार्कंडेय ने बताया कि टनल बनने से लेह तक पहुंचने के लिए सेना को सालभर आसानी होगी और लाहौल घाटी भी शेष विश्व से जुड़ी रहेगी। रोहतांग सुरंग 8.8 किलोमीटर लंबी है तथा इसके बनने से कोठी से नार्थ पोर्टल तक की 47 किलोमीटर की लंबाई कम होगी। ये सुरंग समुद्रतल से करीब साढ़े ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर बन रही है।

उनके अनुसार पीरपंजाल की पहाड़ियों को भेदकर बन रही यह सुरंग जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के लोगों और भारतीय सेना के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस टनल के बन जाने से देश की सुरक्षा के साथ साथ स्थानीय लोगों और पर्यटन क्षेत्र को भी फायदा होगा।

जनजातीय मंत्री ने कहा कि साल भर सेना और लोगों के लिए ये टनल खुली रहेगी। ऐसे में बर्फबारी के दौरान अब 6 माह बंद का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। कारगिल युद्ध के दौरान रोहतांग से होकर ही सेना ने कूच किया था।

उन्होंने कहा कि इस सुरंग के खुलने से लाहौलवासियों का भविष्य जाग जायेगा । जनजातीय जिले में बहुत से नेचरूल स्पोर्टस है। सर्दी में हैलीकाप्टर से छुटकारा मिलेगा और पर्यटन को बहुत बड़ा लाभ होगा। इस बार विंटर स्पोर्टस लाहौल स्पीति में करवाये जायेंगे ।

सं शर्मा

वार्ता

image