Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


उमस भरी गर्मी से अगले चौबीस घंटों में राहत मिलने के आसार

चंंडीगढ़ ,18 जुलाई (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं तथा अगले चौबीस घंटों में पसीना छुड़ाने वाले इस मौसम से कुछ राहत मिलने की संभावना है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिन क्षेत्र में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने तथा उसके बाद अनेक स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं । यह मौसम 25 जुलाई तक बने रहने के आसार हैं । पिछले चौबीस घंटों में भीषण उमस से लोग परेशान रहे । सुबह काले बादलों का डेरा रहा लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा । कल गरज के साथ बारिश की संभावना है ।
बारिश न होने से न्यूनतम पारे में वृद्धि हुई जिससे चंडीगढ़,भिवानी ,पटियाला ,बठिंडा ,फरीदकोट का पारा क्रमश: 28 डिग्री ,गुरदासपुर में 47 मिलीमीटर वर्षा हुई जिससे पारा 20 डिग्री रहा । अंबाला ,हिसार ,अमृतसर ,पठानकोट का पारा क्रमश: 27 डिग्री ,हलवारा 29 डिग्री , जम्मू 27 डिग्री ,दिल्ली 29 डिग्री और श्रीनगर 18 डिग्री रहा । हरियाणा तथा पंजाब में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी तथा बारिश हुई ।
हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई जिससे पारे में कुछ गिरावट आयी जिससे शिमला का पारा 17 डिग्री , मनाली 15 डिग्री , सोलन 21 डिग्री , कांगडा 24 डिग्री , सुंदरनगर 23 डिग्री , धर्मशाला 19 डिग्री , भुंतर 21 डिग्री , नाहन 24डिग्री ,उना 25 डिग्री और कल्पा 14 डिग्री रहा ।
शर्मा
वार्ता
image