Friday, Apr 19 2024 | Time 02:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गुरदासपुर सेक्टर में करोड़ों की हेरोइन बरामद

गुरदासपुर सेक्टर में करोड़ों की हेरोइन बरामद

जालंधर 19 जुलाई (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में गुरदासपुर सेक्टर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप 64 किलो 330 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 333 करोड़ रूपये बताई जा रही है।

बीएसएफ के उपमहानिदेशक एवं प्रवक्ता भास्कर सिंह रावत ने यहां अपने वक्तव्य में बताया कि आज रावी नदी के किनारे तैनात सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की तरफ से एक गठरी बहकर आते देखा। जवानों ने तुरंत नाव नाका पार्टी को सूचित किया , जिन्होने नदी में बह रहे जलकुभी के गठर को बाहर निकाल कर जांच की तो उसमें से 60 पैकेटस में रखा हेरोइन पाया गया। हेराेइन का वजन 64 किलो 330 ग्राम था।

उन्होने बताया कि तस्करों ने जलकुंभी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए इसे एक रस्सी से बांधा हुआ था।

बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 321 किलो 897 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 65 लोगों तथा आठ पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त 32 मेग्जीन, 19 हथियार, 324 कारतूस, 4 पाक मोबाईल, 6 पाक सिम कार्ड और 280 ग्राम अफीम बरामद किया गया ।

ठाकुर टंडन

वार्ता

image