Friday, Mar 29 2024 | Time 03:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एसजीपीसी- त्रिपुरा निंदा

एसजीपीसी- त्रिपुरा निंदा

बिप्लब कुमार देब की सिखों के प्रति की गई टिप्पणी की निंदा

अमृतसर, 21 जुलाई (वार्ता) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब द्वारा पंजाबियों के लिए प्रयोग की गई अपमानजनक शब्दावली की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने निंदा की है।

गौरतलब है कि श्री देव ने कहा था,“पंजाबी और जाट किसी से डरते नहीं हैं, बहुत ताकतवर हैं लेकिन कम दिमाग वाले हैं।”

भाई लोंगोवाल ने श्री देव की इस टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पंजाबी और सरदार देश की इज्जत के रखवाले हैं, इनका इतिहास बेहद शानदार है। एक राज्य के मुख्यमंत्री की तरफ से किसी समुदाय के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना शोभा नहीं देता।

एसजीपीसी प्रधान ने कहा कि पंजाबियों ने पूरी दुनिया में अपनी काबलियत के साथ नाम चमकाया है। देश की आज़ादी में सिखों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। अस्सी प्रतिशत से अधिक बलिदान सिखों ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को सिख कौम के इतिहास और उपलब्धियों को सामने रखकर ही कोई टिप्पणी करनी चाहिए।

सं.ठाकुर.श्रवण

वार्ता

image