Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अधिकारी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री हुए कोरंटाईन, कुल मामले हुए 1698

शिमला, 22 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद आज जय राम ठाकुर ने खुद को अपने आवास में कोरंटाईन करने की घोषणा की जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1698 हो गई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव आर डी धीमन ने बताया कि मुख्यमंत्री के अलावा उनके पारिवारिक सदस्यों व स्टाफ ने भी खुद को कोरंटाईन किया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 34 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संख्या बढ़कर 1698 हो गई है। इनमें से दस की मौत हो चुकी है, 1083 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 13 लोग प्रदेश से बाहर जा चुके हैं इस तरह प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 587 है।
श्री धीमन ने बताया कि नये मामलों में सोलन से दस, सिरमौर से सात, कांगड़ा से छह, चंबा से चार, मंडी व ऊना से तीन-तीन व शिमला से एक मामला शामिल है।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image