Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा मुक्त विद्यालय सीनियर सैकंडरी फ्रैश, सीटीपी, रि-अपीयर परिणाम घोषित

भिवानी, 23 जुलाई(वार्ता) हरियाणा में भिवानी स्थित विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2020 की सीनियर सैकंडरी(फ्रैश) एवं सब्जैक्ट-टू-बी क्लीयर(सी.टी.पी.)/ रि-अपीयर परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना लॉकडाउन से पहले सीनियर सैकंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) मार्च-2020 में कुछ विषयों की परीक्षा ही संचालित कराई जा सकी थी। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 33.00 प्रतिशत तथा सी.टी.पी./रि-अपीयर मार्च-2020 परीक्षा परिणाम 50.80 प्रतिशत रहा है।
उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनमूल्यांकन करवाना चाहते हैं वे आज से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
रमेश1840वार्ता
image