Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरसा में कर्मचारियों का पांच अगस्त को हल्ला बोल, नौ को सामूहिक गिरफ्तारी

सिरसा,27 जुलाई(वार्ता) डीसी रेट को अनुभव आधार पर लागू कराने को लेकर हरियाणा सिरसा जिला प्रशासन के रवैये के विरोध में पांच अगस्त को उपायुक्त कार्यालय पर जिलेभर के विभिन्न विभागों के कर्मचारी हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे और इस पर भी प्रशासन ने अगर कोई कदम नहीं उठाये तो वे नौ अगस्त को राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सत्याग्रह आंदोलन एवं जेल भरो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
गत रविवार को यहां आयोजित कर्मचारी सम्मेलन में यह फैसला लिया गया। सम्मेलन में विभिन्न संगठनों ने भाग लिया तथा इसकी अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदनलाल खोथ ने की। श्री खोथ ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ शुरू से ही अनुभव आधार पर डीसी रेट लागू कराने के पक्ष में था लेकिन जिला प्रशासन ने नाममात्र रेट बढ़ाकर बिना अनुभव आधार के ही इसे लागू कर दिया जिससे हजारों कर्मचारी लाभान्वित होने से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी काफी दिनों से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है। ऐसे में मजबूरन उन्हें अपना आंदोलन तेज करना पड़ रहा है।
सं.रमेश1420वार्ता
image