Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:01 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भिवानी के ईशरवाल में महिला कॉलेज को मंजूरी

चंडीगढ़, 29 जुलाई(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भिवानी जिले के ईशरवाल गांव में राजकीय महिला महाविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने श्री खट्टर से मुलाकात कर उन्हें गत सात मार्च की कैरू प्रगति रैली के दौरान दिये गये मांग पत्र पर जब चर्चा की तो मुख्यमंत्री ने तत्काल ईशरवाल गांव में राजकीय महिला महाविद्यालय खोलने की मंजूरी दे दी। श्री दलाल ने कहा कि
ईशरवाल गांव के आसपास के गांवों में उच्च शिक्षा के लिए कोई सरकारी संस्थान नहीं हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए तोशाम, बहल, सिवानी, लोहारू, भिवानी या हिसार जाना पड़ता है। ऐसे में कई परिवार ऐसे हैं जो बजट न होने के कारण अपनी बेटियों को दूर-दराज क्षेत्र में शिक्षा नहीं दिला सकते हैं। इसके कारण छात्राओं को पढ़ाई छोड़ऩे पर मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन यह महाविद्यालय खुलने के बाद अब ऐसा नहीं होगा और तोशाम हलके लिये एक बड़ी सौगात होगी।
रमेश1721वार्ता
image