Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब तथा राष्ट्र की एकता अखंडता सर्वोपरि :अमरिंदर

चंडीगढ़, 29 जुलाई(वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि पंजाब तथा देश की एकता अखंडता की रक्षा के लिए कानून के अनुसार वह कोई कदम उठाने से नहीं कतरायेंगे ।
कैप्टन सिंह ने आज यहां कहा कि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की धमकियां उनको लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाने के रास्ते से हटा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि श्री बादल के दावे के अनुसार यू.ए.पी.ए. के अंतर्गत पंजाब पुलिस की तरफ से गलत ढंग से गिरफ़्तार करने या मामला दर्ज करने सम्बन्धी कोई विशेष केस उनके ध्यान में है तो वह अनावश्यक ब्यानबाज़ी की जगह उनको इसकी सूची भेज सकते हैं।
उन्होंने साफ़ किया कि किसी पर भी झूठा मामला दर्ज करने का सवाल ही पैदा नहीं होता । श्री बादल को पंजाबी नौजवानों ख़ास कर सिखों को पंजाब पुलिस के खि़लाफ़ भडक़ा कर अलगाववादी ताकतों के हाथों की कठपुतली बनने से गुरेज़ करना चाहिए। यू.ए.पी.ए. काफ़ी समय पहले से ही अस्तित्व में है । पिछली अकाली-भाजपा सरकार के समय पर इस एक्ट के अंतर्गत पंजाब में 60 से अधिक मामले दर्ज किये गए थे जिनमें से 2010 में 19 और 2017 में 12 मामले थे। इन मामलों में गिरफ़्तार किये 225 व्यक्तियों में से 120 को बरी कर दिया गया जो इस बात का साफ़ संकेत है कि बादल सरकार के समय इस एक्ट का दुरुपयोग किया गया था।
कैप्टन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कानून के अनुसार ज़रुरी कदम उठा रही है जिससे समूचे देश की राष्ट्र विरोधी ताकतों से रक्षा की जा सके। उन्होंने सिख फॉर जस्टिस (एस.एफ.जे.) के खालिस्तानी एजेंडा का हवाला देते हुए कहा कि कुछ ऐसी ताकतें हैं जो अलगाववादी विचारधारा को उत्साहित करके देश में गड़बड़ी पैदा करना चाहती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बादल को यह पता होना चाहिए कि एस.एफ.जे. को भारत सरकार ग़ैर -कानूनी संस्था घोषित कर चुकी है और इसके प्रमुख गुरपतवंत पन्नू को आतंकवादी घोषित किया गया है। इससे पंजाब समेत सभी राज्यों की पुलिस फोर्स राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें करने वालों के विरुद्ध हर कानूनी कदम उठाने के लिए पाबंद है।
शर्मा
वार्ता
More News
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image