Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत के गांवों और सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगी एलईडी लाईट

सोनीपत, 29 जुलाई(वार्ता) हरियाणा नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग बिजली बचत अभियान को लेकर सोनीपत के गांवों और सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी लाईट लगाएगा।
जिले के अतिरिक्त उपायुक्त मनीष शर्मा ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि इस अभियान की शुरूआत गांव के सार्वजनिक स्थानों से होगी। जिले के 15 गांवों में स्कूल, काॅलेज, हॉस्टल, धार्मिक स्थान, पार्क, स्टेडियम, सामुदायिक स्वास्थय केंद्र, अस्पताल, पंचायत घर, गौशाला, आंगनवाड़ी केंद्र, व्यायामशाला और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर साधारण बल्ब की जगह 250 एलईडी प्रत्येक गांव में लगाए जाएंगे ताकि उर्जा संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत उन स्थानों का चयन किया जाएगा जहां पर जन भागीदारी अधिक होगी। उन्होंने बताया कि पंचायतों से प्रस्ताव लेने के बाद ही उस स्थान और गांव का चयन किया जाएगा।
सं.रमेश1905वार्ता
image