Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हनी ट्रैप आरोपी निकली कोरोना पॉजिटिव

हिसार, 29 जुलाई (वार्ता) हरियाणा में एक पुलिस कर्मचारी को ‘हनी ट्रैप‘ में फंसाकर पैसे एंठने की आरोपी महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद फतेहाबाद सिटी थाना के पुलिसकर्मियों में टेस्ट करवाना शुरू कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिंकी को रविवार को शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी से 50 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। पुलिसकर्मी का पहले आरोप था कि वह पहले ही लाखों रुपये ऐंठ चुकी है और दो लाख रुपये और मांग रही है। गिरफ्तारी के बाद 27 जुलाई को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा गया था। तब पिंकी का कोविड-19 संक्रमण के लिए परीक्षण करवाया गया। रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गई है।
रिपोर्ट का पता लगते ही फतेहाबाद सिटी थाना में पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई और वह अपना टेस्ट करवाने लगे। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता के मुताबिक इस महिला के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों व लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है ताकि सभी का टेस्ट कराया जा सके।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image