Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरकार ने टिड्डी दल हमले को रोकने के लिए समुचित प्रयास नहीं किये : अभय चौटाला

सरकार ने टिड्डी दल हमले को रोकने के लिए समुचित प्रयास नहीं किये : अभय चौटाला

सिरसा, 30 जुलाई (वार्ता) इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज आरोप लगाया कि टिड्डी दल के हमले को लेकर हरियाणा सरकार ने समय रहते बचाव के समुचित प्रयास नहीं किये।

श्री चौटाला ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में टिड्डी दल हमले से प्रभावित फसलों का मुआयना करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

उन्होंने फसल को हुए नुकसान की गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा प्रदान करने की मांग सरकार से की।

उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद से लोहारू तक टिड्डी दल ने हमला किया है, जिससे किसान की 15 से 80 फीसदी तक फसल का नुकसान हुआ है।

इनेलो नेता ने आरोप लगाया कि बहुत पहले ही पता चल गया था कि राजस्थान के रास्ते से हरियाणा में टिड्डी दल का प्रवेश होगा, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और टिड्डी दल के हमले को रोकने की दिशा में कोई काम नहीं किया।

उन्होंने केंद्र सरकार के हाल में लाये गये तीन कृषि अध्यादेश किसानों के लिए ‘डेथ वारंट‘ बताया।

सं महेश विक्रम

वार्ता

image