Friday, Mar 29 2024 | Time 05:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डीसीआरयूएसटी में आवेदन की तिथि चार अगस्त तक बढ़ी

सोनीपत, 30 जुलाई (वार्ता) हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल ने स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 4 अगस्त तक बढ़ा दी है।
टॉप च्वाइस के लिए एम.एससी फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ व डुअल डिग्री में कांटे की टक्कर है। विद्यार्थियों के लिए एम.एससी फिजिक्स, कैमिस्ट्री , मैथ और डुअल डिग्री टॉप च्वाइस बना हुआ है।
कुलपति प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत ने गुरूवार को कहा कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक तथा स्नातकोत्तर के आवेदन करने की तिथि को बढाने का निर्णय लिया है। अब विद्यार्थी चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
श्री अनायत कहा कि विश्वविद्यालय ने डूअल डीग्री में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अगर किसी आवेदनकर्ता के फॉर्म में कोई त्रुटी रह जाती है तो वह विश्वविद्यालय को मेल भेज कर ठीक करा सकते हैं।
सं राम
वार्ता
image