Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चंडीगढ़ में जारी रहेगा कर्फ्यू, दुकानें खुली रखने का समय घटा

चंडीगढ़, 31 जुलाई(वार्ता) चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये लोगों को रात्रि कर्फ्यू राहत नहीं देने तथा दुकानें खुली रखने के समय में एक घंटे की कटौती करने का निर्णय लिया है।
चंडीगढ़ के प्रशासक वी. पी. सिंह बदनोर की अध्यक्षता में आज यहां हुई प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में शहर में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा की गई तथा कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र रात के कर्फ्यू से फिलहाल कोई राहत नहीं देने का फैसला लिया गया है। शहर में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। दुकानें भी रात्रि नौ बजे के वजाय अब आठ बजे ही बंद होंगी। हालांकि राशन, कैमिस्ट शॉप, खाने पीने की दुकानें और रेस्त्रां रात्रि नौ बजे तक खुले रहेंगे।
प्रशासन ने शहर की व्यस्ततम रेहड़ी मार्किटों में ऑड-ईवन लागू करने का फैसला लिया है। इसके अलावा मशहूर सुखना लेक पर भी शनिवार और रविवार को जाने पर पाबंदी लागू की गई है। बैठक में प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
रमेश1525वार्ता
image