Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पश्चिमोत्तर में जोरदार बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत

चंडीगढ़ ,01 अगस्त (वार्ता)पश्चिमोत्तर क्षेत्र के कुछ स्थानों पर कल शाम से आज दोपहर तक अच्छी बारिश होने से उमस से राहत मिली । अगले चौबीस घंटों में भी बारिश होने की संभावना है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं । कहीं कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । चंडीगढ़ तथा इसके आसपास आज सुबह 31 मिमी वर्षा हुई । पंजाब में भी जालंधर ,लुधियाना सहित कई स्थानों पर कल रात से आज दोपहर तक रूक रूककर बारिश हुई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली । पिछले चौबीस घंटों मेंं अमृतसर आठ मिमी,लुधियाना आठ मिमी , पठानकोट सर्वाधिक 51 मिमी , आदमपुर पांच मिमी , गुरदासपुर छह मिमी वर्षा हुई जिससे पारे में गिरावट आ गयी ।
चंडीगढ का न्यूनतम पारा 26 डिग्री, हरियाणा में कहीं कहीं बारिश हुई तथा हिसार ,करनाल का पारा 26 डिग्री ,भिवानी ,सिरसा ,पटियाला ,नारनौल का पारा क्रमश: 27 डिग्री ,पठानकोट 22डिग्री , लुधियाना 28 डिग्री , अमृतसर 24 डिग्री , रोहतक 28 डिग्री , बठिंडा 27 डिग्री , गुरदासपुर 20 डिग्री , फरीदकोट 28 डिग्री रहा ।
दिल्ली का पारा 26 डिग्री ,श्रीनगर 18 डिग्री , जम्मू 22 डिग्री तथा 22 मिमी बारिश हुई । हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिससे सैकड़ों लिंक रोड अवरूद्ध हो गये तथा आम जनजीवन प्रभावित रहा । धर्मशाला में 44 मिमी , मंडी 44 मिमी , मनाली ,कांगडा , नाहन ,उना भुंतर में जोरदार बारिश हुई जिससे पारा 15 डिग्री से 23 डिग्री के बीच रहा ।
शर्मा
वार्ता
image