Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:30 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमृतसर में उर्वरक की कमी दूर की जाय: औजला

अमृतसर, 04 अगस्त (वार्ता) सांसद गुरजीत सिंह औजला ने केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा को पत्र लिख कर सीमावर्ती ज़िले अमृतसर में यूरिया खाद की कमी को दूर करने की मांग की है।
श्री औजला ने केंद्रीय मंत्री को मंगलवार को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने यूरिया की कमी कारण किसानों को पेश आ रही मुश्किलें के बारे में बताया कि 1121 की जगह पर किसानों ने इस बार परमल 121 /126 लगाने को प्रमुखता दी है, जिसके कारण यूरिया की कमी हो गयी है। इसके इलावा बारिश कम होने के कारण भी यह कमी महसूस हो रही है।
श्री औजला ने कहा कि अमृतसर सरहदी क्षेत्र होने के कारण और ज्यादा लोग कृषि पर निर्भर हैं और कृषि को नुकसान होने के साथ-साथ बाकी उद्योगों को भी नुकसान होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है और यदि किसान की फ़सल यूरिया की कमी के कारण ख़राब होती है तो इसके साथ जहां किसान आर्थिक मंदी का शिकार होगा वहीं धान की भी देश में कमी आ सकती है।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image