Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


राम मंदिर शिलान्यास समारोह में जत्थेदारों को न्यौते का सिख युथ फेडरेशन द्वारा विरोध

अमृतसर,04 अगस्त (वार्ता) श्री राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह सहित अन्य सिख तख्तों के जत्थेदारों को न्योता दिया है।
न्यौते का विरोध करते हुए सिख यूथ फेडरेशन भिंडरावाला ने विरोध करते हुए कहा कि अगर जत्थेदार समारोह में शामिल हुए तो उन्हें वापस तख्तों पर आसीन नहीं होने दिया जाएगा।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवंत सिंह गोपाला और वरिष्ठ उप प्रधान रणजीत सिंह दमदमी टकसाल ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि बाबरी मस्जिद और श्री राममंदिर के मामले में हिन्दू बहुत साजिश के तहत सिखों को बलि का बकरा बनाने का यत्न कर रहे हैं। फेडरेशन नेताओं ने कहा कि तख़्तों के जत्थेदार अयोध्या में जाकर 'सिख एक अलग कौम' के सिद्धांत को चोट मारने का प्रयत्न न करें। उन्होंने कहा कि तख़्तों के जत्थेदारों को चाहिए था कि वे आदेश जारी कर कहते कि कोई भी सिख राममंदिर निर्माण समारोह में शामिल न हो। उन्होंने कहा कि गुरुधामों के सरोवरों से जल लेकर संघ सिख धर्म को हिन्दू धर्म का ही एक हिस्सा दिखाने का प्रयास कर रही है।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image