Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जहरीली शराब कांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: चौधरी

अमृतसर, 06 अगस्त (वर्ता) पंजाब में जालंधर के मंडलायुक्त राज कमल चौधरी ने राज्य के तीन जिलों में ज़हरीली शराब पीने के कारण हुई मौतें की जांच गुरुवार शुरू कर दी।
श्री चौधरी ने आज यहां तीनों जिलों अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर के सिविल और पुलिस आधिकारियों के साथ पहले बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि जहरीली शराब मामले में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति चाहे वह किसी पार्टी, किसी ओहदे या किसी विभाग के साथ सम्बन्धित हो, जांच से बाहर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त कांड में कहाँ लापरवाही हुई है और किस ने की है, उसकी ज़िम्मेदारी तय की जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image