Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

शिमला, 06 अगस्त (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में हुई भारी बारिश के दौरान चंबा जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

शिमला के साथ लगते टूटू में भूस्खलन और बारिश के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू की चार दिवारी के उपर लहासा गिरने से लगभग 70 फुट बांउडरी वाॅल गिर गई। कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल बंद होने से बड़ा हादसा होने से बच गया । प्रधानाचार्या कविता वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई है। दस जिलों में 9 अगस्त को कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में जिला बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और किन्नौर में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऐलो अलर्ट जारी किया है। 12 अगस्त तक राज्य में मौसम खराब बना रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा 9 अगस्त को कुछ स्थानों पर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में राजधानी में हल्की से दरम्याना बारिश के आसार बने है। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है लेकिन अगस्त के महीने में बारिश की यह कमी पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने लोगों से 9 जुलाई को ऊंचाई वाले इलाकों में ना जाने की भी एडवाइजरी जारी की है।

राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में गुरूवार को बारिश नहीं हुई। आसमान में दिन के समय काफी देर तक बादल छाए रहे, हालांकि कुछ देर के लिए बीच में मौसम साफ हुआ और धूप भी निकली। मैदानों में भी मौसम के शुष्क रहने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा।

बीते 24 घंटों के दौरान कंडाघाट में सबसे ज्यादा 67 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुलेर में 53, मशोबरा में 42, धर्मशाला व जुब्बड़हट्टी में 37, कसौली में 36, कुफरी में 29, धर्मपुर में 27, डल्हौजी में 26, पांवटा साहिब में 25, रेणुका में 21, गग्गल में 18, भोरंज व बलद्वारा में 16, बिजाई, शिमला व सराहन में 15, बंजार, संगड़ाह, झंडुता व राजगढ़ में 14, सुजानपुर टीहरा में 13, सोलन, बिलासपुर और पालमपुर में 10 मिमी बारिश रिकाॅर्ड हुई है।

गुरूवार को शिमला में अधिकतम तापमान 24.7, सुंदरनगर 34.3, भुंतर 32.6, कल्पा 26.3, धर्मशाला 29.2, उना में सबसे बधिक 37.2, नाहन 32.0, सोलन 32.0, कांगड़ा 33.8, बिलासपुर 34.5, हमीरपुर 34.2, चंबा 30.9, डलहौजी 21.9 और केलांग में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

सं शर्मा

वार्ता

image