Friday, Apr 19 2024 | Time 20:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हमीरपुर में जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत

हमीरपुर, 28 अगस्त (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के पंधेड़ में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से आज मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसा पंधेड़ गांव में हुआ जब दोनों मजदूर काफी दिनों से बंद टैंक में शटरिंग खोलने के लिए उतरे थे। टैंक में उतरने के बाद दोनों बेहोश हो गए। तीसरे मजदूर ने शोर मचाकर लोगों को सहायता के लिए बुलाया लेकिन कोई भी इन मजदूरों की मदद के लिये टैंक में उतरने के लिये तैयार नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला और स्थानीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्ताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान चमनेड़ निवासी देसराज (48) और उत्तरप्रदेश के बदायुं निवासी गुरवचन (30) के रूप में हुई है। देसराज अपने पीछे दो बेटे, दो बेटियां, पत्नी और बूढ़े माता-पिता छोड़ गया है। वहीं गुरवचन अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
सं.रमेश2015वार्ता
image