Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में 383.58 करोड़ रूपये से अपग्रेड होंगी 83 सड़कें, प्लास्टिक कचरे का होगा इस्तेमाल

चंडीगढ़, 01 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा में सड़क तंत्र को मजबूत करने के लिये राज्य सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 688.94 किलोमीटर लम्बाई की 83 सड़कों को अपग्रेड करने का फैसला लिया जिस पर लगभग 383.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि इन सड़कों की मरम्मत, चौड़ाकरण, मजबूती के लिए प्लास्टिक कचरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इनकी गुणवत्ता में वृद्धि होगी और सड़कें अधिक समय के लिये टिकाउ होंगी। पीएमजीएसवाई के तहत चरखी दादरी जिले में 11, झज्जर 14, जींद नौ, करनाल छह, मेवात 11, रोहतक 15, सिरसा 11 और यमुनानगर में छह सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इस सड़कों के अपग्रेडेशन का खर्च केंद्र और राज्य सरकार 60:40 के अनुपात में वहन करेंगे। राज्य सरकार पांच साल तक इन सड़कों का रखरखाच खर्च भी वहन करेगी।
रमेश1519वार्ता
image