Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


स्मार्ट सिटी योजना के तहत 14 पार्कों का किया जाएगा विकास

अमृतसर,01 सिंतबर (वार्ता) स्मार्ट सिटी योजना के तहत पंजाब के अमृतसर के अलग-अलग हिस्सों में कुल 14 पार्कों का विकास किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोमल मित्तल ने मंगलवार को बताया कि 3.70 करोड़ रुपये की लागत से इन पार्कों को विकसित किया जा रहा है और कांट्रेक्टर द्वारा तीन सालों तक इन पार्कों का रखरखाव भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच पार्कों का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है और बाकी के पार्कों का काम भी नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित किए जा रहे सभी पार्कों में बाकी सभी सुविधाओं के साथ ओपन जिम इक्विपमेंट लगाये जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आसपास रहने वाले लोग इस कोरोना काल में खुद को सेहतमंद रखने के लिए कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 25 ऐसे पार्कों की पहचान की गई है, जिनकी हालत अभी काफी खराब है। इनकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और अगले 10 दिनों के अंदर इनके टेंडर भी जारी कर दिए जाऐंगे।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image